उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर,10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि हुई घोषित
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का हुआ कार्यक्रम जारी
21 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
11 मार्च को खत्म होगी बोर्ड परीक्षा
10 वीं कक्षा के संगीत विषय से होगी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत
सचिव विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड के द्वारा परीक्षा का कार्यक्रम किया गया घोषित
बोर्ड परीक्षा से पहले 16 जनवरी से शुरू होगी प्रैक्टिकल की परीक्षाएं
15 फरवरी तक चलेंगे प्रैक्टिकल की परीक्षाएं
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस वर्ष की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक जारी रहेंगी। बोर्ड कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता सभापति एसबी जोशी ने की, जिसमें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा किया गया।
बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं। कुल 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल होंगे।
परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा परिषद ने सभी परीक्षार्थियों के लिए तैयारी शुरू करने की सलाह दी है और परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का दावा किया है।