Apnu Uttarakhand

देहरादून से बड़ी खबर : सिनेमाघर और रेस्टोरेंट जाने वालों के लिए आदेश जारी, पढ़कर ही घर से निकलें

देहरादून में कोरोना का कहर बरप रहा है। वहीं उत्तराखंड के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीरथ कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया और देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लागाया गया। वहीं देहरादून पुलिस भी इसको लेकर सतर्क हो गई है। जी हां पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए नियम का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी है। वहीं चकराता कालसी को छोड़कर देहरादून नैनीताल और हरिद्वार में स्कूल 30 अप्रैल तक बंद किए गए हैं।

बता दें कि देहरादून एसएसपी ने आज चौकी प्रभारियों की बैठक बुलाई औऱ कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दून के सिनेमाहॉल्स और रेस्टोरेंट्स को आधी क्षमता से खोलने का आदेश दिया है। अब सभी सिनेमाहॉल्स और रेस्टोरेंट्स में आधी क्षमता भर के ही ग्राहकों के प्रवेश की अनुमति होगी। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। देहरादून के एसएसपी योगेंद्र रावत ने कहा है कि राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देहरादून में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में भीड़ भाड़ वाली जगहों पर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है। इसी के चलते देहरादून में रेस्टोरेंट्स और सिनेमाहाल में भीड़ को कम किया जा रहा है। इस संबंध में आदेश न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

Exit mobile version