Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग विभाग से बड़ी खबर,प्रभारी प्रधानाचार्य को किया गया सस्पेंड,जानिए वजह

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,जी हां शिक्षा विभाग में अनियमितताओं के चलते अब अधिकारियों के साथ शिक्षकों पर भी कार्रवाई होनी शुरू हो गई है,शिक्षा मंत्री के गृह जनपद के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र दिनेशपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार मेहता पर कई आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रामकृष्ण उनियाल ने प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार मेहता को निलंबित कर दिया है । जिनको खंड शिक्षा अधिकारी गदरपुर कार्यालय में संबंध किया गया है। अरुण कुमार मेहता पर कई आरोप लगाए हैं,जिनकी जांच अब शिक्षा विभाग करेगा । लेकिन उनको विभाग ने फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। स्कूल में युवा कल्याण विभाग के द्वारा स्टेडियम का निर्माण कराए जाने में अनावश्यक रूप से विलंब शिक्षकों के मेडिकल बिल का भुगतान होने के बाद भी बजट आवंटन न किए जाने के साथ ही क्षेत्रीय जनता में भी आक्रोश प्रधानाचार्य पर लगे हैं। जिनको लेकर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया

Exit mobile version