शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,बेहतर कार्य करने के लिए 19 शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार,शिक्षा सचिव ने सूची की जारी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2018 घोषित किए हैं। शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 19 शिक्षकों को यह पुरस्कार मिलेगा। इनमें प्रारंभिक शिक्षा के आठ और माध्यमिक के 11 शिक्षक शामिल हैं। प्रारंभिक शिक्षकों को मिले पुरस्कारों में महिलाओं का दबदबा रहा है। कुल नौ में सात पुरस्कार महिलाओं को मिले हैं। माध्यमिक में दो शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। देहरादून में प्रारंभिक स्तर पर आवासीय विद्यालय नाथ हाउस ऋषिकेश की सहायक अध्यापक एवं वार्डन सुशीला बर्त्वाल और माध्यमिक स्तर पर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं। राज्यपाल की मंजूरी के बाद पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दी।
प्रारंभिक शिक्षकों में रुद्रप्रयाग जिले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैनोली भरदार की प्रधानाध्यापिका अंजू लिंगवाल, टिहरी जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपाटा की सहायक अध्यापिक व वार्डन मधु नेगी चयनित की गई हैं। पिथौरागढ़ जिले में प्राथमिक विद्यालय टाउन की रूबीना खान, बागेश्वर जिले में राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मन्यूड़ा की निर्मला आर्य, नैनीताल जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय सूर्यागांव के संतोष कुमार जोशी, अल्मोड़ा जिले में प्राथमिक विद्यालय लमगड़ा की दीपा आर्य व ऊधमसिंहनगर जिले में प्राथमिक विद्यालय कचनाल गाजी, काशीपुर की किरण शर्मा का चयन हुआ है।
माध्यमिक स्तर पर उत्तरकाशी जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला की सहायक अध्यापिका बनीता पंवार, चमोली जिले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुजासू पोखरी के प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र डिमरी पुरस्कृत किए जाएंगे। रुद्रप्रयाग जिले में राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के सहायक अध्यापक विनोद प्रकाश भट्ट, टिहरी जिले में राजकीय इंटर कॉलेज मंजाकोट चैरास के प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार बडोनी, पौड़ी जिले में राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचैंरी, कोट के सहायक अध्यापक वीरेंद्र प्रसाद खंकरियाल का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है।
इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले में राजकीय इंटर कॉलेज धारचूला के प्रवक्ता बहादुर सिंह कुंवर, चंपावत जिले में राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत के सहायक अध्यापक सुरेश राम, नैनीताल जिले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्यूड़ा के प्रधानाध्यापक शंभूदयाल साह, अल्मोड़ा जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्याल्दे की प्रवक्ता गीता रानी और ऊधमसिंहनगर जिले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्कागौरी के सहायक अध्यापक नरेंद्र पाल सिंह को उक्त पुरस्कार दिया जाएगा।