Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,अति गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों कैसे मिले राहत,आज हुआ मंथन

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,शिक्षा विभाग में अति गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है,जिसको लेकर शिक्षक संगठनों के साथ हुई बैठक में भी आज चर्चा की गई है,शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षक संगठनों के नेताओं के द्वारा इस पर चर्चा की गई कि कैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को सेवाएं देने में राहत दी जा सकती है,जिसको लेकर एक राय यह भी बनी है कि जो शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं,उनको उनके घर के आसपास सेवाएं देने को लेकर फैसला लिया जाए। जबकि यह भी बात बैठक में सामने आई है कि यदि जो शिक्षक अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, और उनकी सेवाएं 20 साल से ज्यादा हो गई है, और वह स्कूल में अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं, तो उन्हें वीआरएस दिया जाए। हालांकि अब देखना यह होगा कि आखिरकार क्या कुछ निर्णय इसको लेकर आता है, कि जो शिक्षक अति गंभीर बीमारी से ग्रस्त है, उनको लेकर शिक्षा विभाग क्या कुछ फैसला आने वाले दिनों में लेता है। खैर कुछ भी हो लेकिन इतना समझा जा सकता है कि जो शिक्षक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं,उनके बारे में शिक्षा विभाग सोच रहा है, जो बीमारी के चलते अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं।

Exit mobile version