Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षा मंत्री ने लिया नियमों के विपरीत हुए ट्रांसफर का संज्ञान,अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा नियमों के विपरीत किए गए प्रतिनियुक्ति /हस्तांतरण का संज्ञान ले लिया । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि उन्होंने इस को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि शिक्षा विभाग में किसी तरीके का कोई अटैचमेंट, प्रतिनियुक्ति नियमों के विपरीत ट्रांसफर न किए जाए ।

शिक्षा मंत्री का कहना है कि पिछले 4 सालों से ज्यादा समय में सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग, अटैचमेंट कि खेल को खत्म किया है । इसलिए उन्होंने अधिकारियों को फिर से निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह का ट्रांसफर, पोस्टिंग,अटैचमेंट को नियमों को ताक पर रखकर न किया जाए। शिक्षा मंत्री का कहना है कि उन्होंने उस तबादले का भी संज्ञान लिया है जो तबादला हुआ है। ऐसे में अब सवाल यही है कि आखिर नियमों के विपरीत और अधिकारियों के द्वारा अपने आप ही प्रियंका कोशियारी का जो तबादला दुर्गम से शुभम में किया गया है क्या उसका आदेश निरस्त होगा या फिर शिक्षा मंत्री के संज्ञान के बाद यह मामला यहीं शांत हो जाएगा । क्योंकि शिक्षक संगठन अब गलत तरीके से हुए प्रियंका कोश्यारी के ट्रांसफर को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version