Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षक नेताओं के साथ शिक्षा मंत्री की बैठक,4 प्रमुख बिंदुओं पर बनी सहमति

देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ आज शिक्षक नेताओ की बैठक विधानसभा में हुई,जिसमे शिक्षकों की मांग को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है,जिसमे बैठक में शामिल शिक्षक नेताओ का कहना है,कि शिक्षा मंत्री ने कई मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है। जो इस प्रकार है।

(1) प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य के पदों पर पहले पदोन्नति की जाएगी तत्पश्चात ही सीधी भर्ती पर विचार किया जाएगा जिसमें एलटी को भी शामिल किया जाएगा।
(2) एलटी से प्रवक्ता के पदों पर न्यायालय वाद का समाधान न होने की स्थिति में विधिक राय लेकर तदर्थ पदोन्नति की जाएगी।
(3) दुर्गम से सुगम में स्थानांतरण के लिए 10% की सीमा को हटाते हुए शिक्षकों को अधिक लाभ देते हुए स्थानांतरित किया जाएगा
(4)2005 से पूर्व की विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा

शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला, अनुज चौधरी कोषाध्यक,कुलदीप सिंह कंडारी जिलाध्यक्ष देहरादून, अर्जुन पवार जिला मंत्री देहरादून, नरेश भट्ट जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग, आलोक रौथान जिला मंत्री रुद्रप्रयाग,गोपाल सिंह जिला मंत्री अल्मोड़ा हेमंत ब्लॉक मंत्री कालसी प्रकाश बिष्ट चमोली उपस्थित रहे

Exit mobile version