Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षा महानिदेशक के साथ शिक्षक संघ की बैठक,कई बिंदुओं पर बनी सहमति

देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षकों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर बड़ा अपडेट है,शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियो के साथ बैठक की गई है, जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी है,खास बात यह है कि एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर जो रोक ट्रिब्यूनल कोर्ट के द्वारा लगाई गई है,उस रोक को हटाने लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा ट्रिब्यूनल कोर्ट याचिका दायर की जाएगी। जिसके लिए शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का अधिकृत किया है,कल शिक्षा विभाग के द्वारा याचिका दायर कर दी जाएगी।

 

दो और बिंदुओं पर सहमति

वहीं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शिक्षक संघ को आश्वासन मिला है,जिसके तहत 5400 ग्रेड पे कि शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किए जाने को लेकर 2 दिन के भीतर आदेश जारी होने का आश्वासन दिया गया है,तो वहीं अंतरमंडलीय ट्रांसफर किए जाने का भी आदेश दो दिन के भीतर किए जाने का आश्वासन मिला है।

राम सिंह चौहान का बयान

राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि शिक्षा महानिदेशक के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही है। जो आश्वासन शिक्षा महानिदेशक की तरफ से दिए गए हैं यदि उन पर दो दिन के भीतर आदेश जारी होते हैं तो उसके बाद संगठन विचार करेगा आखिरकार शिक्षक अपनी मांगों को लेकर किस तरफ जाते हैं।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा हुई बैठक में निदेशक सीमा जौनशारी, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट,सयुक्त निदेशक आनंद भारद्वाज, कुंवर सिंह रावत राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान , महामंत्री रमेश पैन्युली, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवान,मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा,गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल देहरादून जनपद ज़िला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी एवं मंत्री अर्जुन सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version