शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,2 दिसबर से पढ़ाई को लेकर नया आदेश,JEET/NEE कोचिंग के भी आदेश
देहरादून। कोविड-19 के मद्देनजर जहां इस बार सभी कॉलेज स्कूल पूरी तरह बंद थे तो वही अनलॉक होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइड लाइन के बाद उत्तराखंड सरकार ने 10वीं और 12वीं के स्कूलों को नियमानुसार खोलने की अनुमति दी गई थी लेकिन अभिभावकों द्वारा छात्रों को स्कूल बहुत कम संख्या में भेजा गया और दीपावली त्यौहार के बाद फिर से कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं लिहाजा अब शिक्षा विभाग द्वारा 2 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों को उनके माध्यमिक विद्यालयों के वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से पढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान डॉ मुकुल सती द्वारा राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों व सभी जिला शिक्षा अधिकारियों माध्यमिक को निर्देश दिया गया है कि 2 दिसंबर से राज्य के समस्त 500 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कक्षा 10 और 12 के कठिन विषयों जैसे भौतिक विज्ञान रासायनिक विज्ञान गणित जीव विज्ञान अंग्रेजी वाणिज्य विषयों की पढ़ाई शुरू कर दी जाए और यह कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक वर्चुअल माध्यम से प्रसारित होंगी इसके अलावा प्रत्येक शनिवार और रविवार को वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से JEET/NEET की कोचिंग कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।