Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षक संघ की मांग पर आदेश जारी,शिक्षकों को मिला विशेष दिन का अवकाश

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव में प्रतिभा करने वाले शिक्षकों को लेकर राजकीय संगठन की मांग पर शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के द्वारा आदेश जारी किया गया,आदेश के मुताबिक 6 और 7 जुलाई को अल्मोड़ा में हुए राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव में अधिवेशन में वैध प्रतिनिधि यानी कि शिक्षकों का जो डेलीगेट था, उसके अलावा अधिवेशन में प्रतिभा करने वाले एक विद्यालय से दो अन्य शिक्षक जिन्होंने अधिवेशन में प्रतिभा उनके लिए जहां पहले ही सम्मेलन में शामिल होने को लेकर अवकाश दिए जाने का आदेश जारी हो गया था वहीं अब राजकीय  शिक्षक संगठन की मांग पर अधिवेशन में जितने भी शिक्षकों ने डेलीगेट और एक स्कूल से दो शिक्षकों के साथ अन्य जितने भी शिक्षकों ने सम्मेलन में प्रतिभा किया उन सभी शिक्षकों को अवकाश दिए जाने का आदेश शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी किया गया है।

 

 

*हिमांचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भू – कानून बनाने की मांग तेज*

*एनडी तिवारी सरकार से लेकर त्रिवेंद्र सरकार तक क्या हुए बदलाव*

*अब धामी सरकार भी भू – कानून में बदलाव की ओर*

*क्या है भू – कानून*

*कितनी जमीन बाहरी प्रदेशों के लोगों मकान और उघोग के लिए खरीद सकते हैं*

*देखिए पूरा वीडियो*

Exit mobile version