शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,कल शिक्षक काली पट्टी बांधकर कराएंगे पढ़ाई,शिक्षा मंत्री से मिले आश्वासन नहीं हुए पूरे
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ कल से अपनी मांगों को लेकर चरणबाद तरीके से आंदोलन शुरू करने जा रहा है, 27 सितंबर को प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ के सभी सदस्य काली पट्टी बांधकर छात्रों को पढ़ाएंगे तो वही 8 अक्टूबर को रविवार को देहरादून में सरकार जागरण रैली शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसमें हजारों की तादाद में शिक्षक मौजूद रहेंगे । 16 अक्टूबर 2023 को समस्त जनपदों की जनपद एवं ब्लाक कार्यकारिणी के द्वारा जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 26 अक्टूबर को दोनों मंडलों की कार्यकारिणी अपने मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे, तो 30 अक्टूबर 2023 को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम रखा गया। राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान का कहना है कि शिक्षकों को आश्वासन मिला था, उसे पूरा नहीं किया गया है इसलिए 32 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से चरणवत तरीके से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
शिक्षा मंत्री के द्वारा घोषणा की गई थी कि 2 महीने के अंदर वन टाइम सेटलमेंट के तहत अंतर मंडलीय हस्तांतरण किए जाएंगे जो की हुए नहीं है।
2 महीने के अंदर प्रमोशन एलटी से प्रवक्ता पदों पर किए जाने का भी आश्वासन मिला था,जो अभी हुए नहीं है।
5400 ग्रेड पे को लेकर राजपत्रित अधिकारी घोषित किए जाने का भी आश्वासन मिला था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
मासिक परीक्षा साल में चार कराए जाने का भी शिक्षा मंत्री के द्वारा सहमति दी गई थी जिसको लेकर अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है।
चयन और प्रोन्नत पर वेतनमान में वृद्धि का लाभ दिए जाने का लाभ भी शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा है।