हरिद्वार से बड़ी खबर : भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक पीछे, कांग्रेस प्रत्याशी दे रहे टक्कर
हरिद्वार: उत्तराखंड में कांग्रेस बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। वहीं बात करें हरिद्वार की तो हरिद्वार में समीकरण अलग दिखते नजर आ रहे हैं. हरिद्वार के पिरान कलियर, रुड़की और हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी को 1701, कांग्रेस प्रत्याशी को 1247, आप प्रत्याशी को 35 और बसपा प्रत्याशी को 184 वोट हासिल हुए हैं।
वहीं बता दें कि लक्सर विधानसभा सीट बीजेपी 940, कांग्रेस 1480 औऱ बीएसपी 3037 वोट हासिल हुए हैं। हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल बह्मचारी आगे चल रहे हैं. मंगलौर में कांग्रेस 2443 बीएसपी 2456 वोट हासिल हुए है। विकास नगर से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान 77 वोट से आगे चल रहे हैं।
चो वहीं सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरेन्दर शर्मा 4400 वोटों से चल रहे हैं आगे। डोईवाला से बीजेपी के प्रत्याशी ब्रज भूषण गैरोला आगे । गैरोला लगभग 2 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैंय़ कालाढूंगी विधानसभा पहले राउंड की गिनती पूरी। कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा 452 वोट से आगे. कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा 3762
उमेश शर्मा काऊ ने बनाई 2000 वोटों से बढ़त
ऋषिकेश विधानसभा से प्रेमचंद्र अग्रवाल 500 वोटों से आगे
मसूरी विधानसभा सीट से गणेश जोशी आगे
राजपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी खजानदास 1700 वोटों से आगे
लालकुआ से भाजपा प्रत्याशी हरीश रावत से आगे