Apnu Uttarakhand

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से बड़ी खबर, एक साथ 21 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कोटद्वार। कोरोना को लेकर बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से है जहां शनिवार को 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे जिले में मरीजों की संख्या 5248 से बढ़कर 5269 पहुंच गई है। बता दें कि पौड़ी में चार दिन में करीब 108 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार घमंडपुर निंबूचौड़ निवासी 32 वर्षीय पुरूष, कोटद्वार निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, लैंसडौन जयहरीखाल ब्लॉक निवासी 29 वर्षीय महिला, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 41 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय पुरूष, न्यू डांग श्रीनगर निवासी 44 वर्षीय महिला, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, पौड़ी रोड श्रीनगर गढ़वाल निवासी 72 वर्षीय वृद्धा, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 24 वर्षीय युवक, श्रीकोट श्रीनगर गढ़वाल निवासी 24 वर्षीय युवक, पौड़ी गढ़वाल निवासी 25 वर्षीय युवक, इडियाकोट तल्ला निवासी 34 वर्षीय पुरूष, ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी 32 वर्षीय पुरूष, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय पुरूष, दिल्ली निवासी 22 वर्षीय युवक, कोलकत्ता पश्चिम बंगाल निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी 55 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवती, जयपुर राजस्थान निवासी 25 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों के सैंपल लिये थे। जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिंहित किया जा रहा है। संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।

Exit mobile version