Wednesday, December 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबरशिक्षा विभाग से बड़ी खबर

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,प्रधानाचार्य के पदों को भरने का शिक्षा मंत्री ने निकाला हल,वॉक इन इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे शिक्षकों के पद

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज विधानसभा में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, विद्यालय महानिदेशक विनय शंकर पांडेय, शिक्षा महानिदेशक आरके कुंवर समेत कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में सबसे खास अहम पहलू जिस पर चर्चा हुई है वह अटल उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती को लेकर हुई है, जिसके लिए नियमावली बनाने पर सहमति बनी है,साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालय में जो पद खाली होंगे उन्हें केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर वॉक इन इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा। प्रधानाचार्य को स्थाई शिक्षक रखने का अधिकार होगा । अगली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी आ जाएगा, और नियमावली को मंजूरी भी मिल जाएगी। अभी तक 140 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है । वही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक साथ वर्चुअल माध्यम से अटल उत्कृष्ट विद्यालय के उद्घाटन करेंगे, इसको लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी स्कूलों को तैयारी करने के भी निर्देश दे दी है। अटल उत्कृष्ट विद्यालय के प्रचार प्रसार व्यापक रूप में शिक्षा विभाग सूचना विभाग के माध्यम से कराएगा,इसके लिए शिक्षा सचिव सूचना महानिदेशक से जल्द बात करेंगे। नई शिक्षा नीति को नए सत्र से लागू करने पर भी बैठक में मंथन हुआ है। वही खाली प्रधानाचार्य के पदों पर हेड मास्टर पदों पर काम कर रहे शिक्षकों को शिथिलीकरण का मौका दिया जाएगा। जिससे प्रधानाचार्य के पदों को भरा जाए, 5 वर्ष की जगह 3 साल का मानक हेड मास्टर से प्रधानाचार्य को पदोन्नति के लिए किया जाएगा। ऐसा करने से इंटर कॉलेजों मैं प्रधानाचार्य के पद भरे जाएंगे। वही कक्षा 1 से लेकर 12 तक की सभी सरकारी स्कूलों में निःशुल्क पुस्तक दिए जाने को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्कूल खुलते ही पुस्तकों का वितरण होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!