Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षकों की तरह अब मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के सिफारिश से नहीं काउंसलिंग से मिलेगी प्रमोशन के बाद ज्वाइनिंग

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रमोशन की भांति ही अब मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पदों पर प्रमोशन की बात पद स्थापना काउंसलिंग के माध्यम से होगी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा इसको लेकर आदेश जारी कर दी गई जिसके तहत अब शिक्षा विभाग में मिनिस्टर संवर्ग के कार्मिकों के प्रमोशन होने के बाद उन्हें पदोन्नति का लाभ मिलने पर मेरी जगह ज्वाइन करने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया गुजर ना होगा ऐसा करने से मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के साथ न्याय होगा जिनकी पहुंच विभाग और सरकार में नहीं होती है क्योंकि अभी तक जिन कर्मचारियों के प्रमोशन होते थे वह अपने पहुंच के चलते अपने मनमाफिक जगह अपनी नियुक्ति करा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि उत्तराखंड शासन के द्वारा जो काउंसलिंग को लेकर प्रक्रिया बनाई गई है उस के माध्यम से साथ बिलों को लेकर रोटेशन तैयार किया गया है जिसके माध्यम से सर्वप्रथम ऐसे कार्मिकों को स्थल आवंटित किया जाएगा जो गंभीर बीमारी से लड़ रहे हो,विकलांगता,सेना या अर्धसैनिक बलों के कर्मियों के पति – पत्नी को विद्यालय या कार्यालय आवंटित किया जाएगा,तो वहीं ऐसे कार्मिक जिनकी दुर्गम में न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा रही हो उनको काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालय या कार्यालय आवंटित किया जाएगा। सरकार के द्वारा मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के प्रमोशन के बाद काउंसलिंग माध्यम से पारदर्शिता की बात कहीं जा रही है, शिक्षा विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी संवर्ग के अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा का कहना है कि वह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का आभार व्यक्त करते हैं कि 7000 मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिलने पर पारदर्शिता के साथ उनकी पद स्थापना होगी।

Exit mobile version