Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,अधिकारियों को आवंटित हुए विकासखण्ड,स्कूलों में जाकर करना होगा निरीक्षण,खुद शिक्षा महानिदेशक ने भी लगाई ड्यूटी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, विद्यालय में विगत अकादमिक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  मई महीने में विद्या संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसके तहत शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बकायदा विकासखंड आवंटित किए गए हैं,जहां वह जाकर स्कूलों में निरीक्षण करेंगे । शिक्षण व्यवस्थाओं के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन, शिक्षकों एवं समुदाय से संवाद, मासिक परीक्षा की समीक्षा,नामांकन एवं गुणवत्ता शिक्षा, सीखने के प्रतिफल आधारित मूल्यांकन, कक्ष कक्षाओं प्रयोगशालाओं वर्चुअल क्लास आदि की स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी स्कूलों में अधिकारी व्यवस्था को परखने का काम करेंगे ।  जबकि पाठ्यक्रम की प्रगति तथा विभाग द्वारा क्रियान्वित अभिनव कार्यों का आकलन भी अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। किन अधिकारियों की जिम्मेदारी किन विकासखंड में लगाई गई है वह आप लिस्ट में देख सकते हैं। खास बात यह शिक्षा महानिदेशक के द्वारा खुद की ड्यूटी भी लगाई गई है जहां व स्कूलों में पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखने का काम करेंगे।

Exit mobile version