शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षा विभाग के एक आला अधिकारी ने वीआरएस के लिए किया अप्लाई,वीआरएस की वजह बनी चर्चा का विषय
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जहां आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया तो वही शिक्षा विभाग से एक ऐसी खबर पुख्ता हुई है, जो शिक्षा विभाग में चर्चाओं का विषय बनी हुई है,दरअसल यह खबर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में ज्वाइन डायरेक्टर के पद पर तैनात भूपेंद्र नेगी को लेकर जिन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई किया,29 जुलाई को ही वीआरएस के लिए भूपेंद्र नेगी ने आवेदन कर दिया था, लेकिन शिक्षक दिवस के दिन यह खबर पुख्ता हुई इसलिए यह खबर आज सभी के मध्य प्रसारित की गई है, हालांकि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना पहले से ही थी,लेकिन अब जाकर पूरे विभाग में भी यह खबर पता चली है,कि ज्वाइंट डायरेक्टर भूपेंद्र नेगी ने वीआरएस लेने के लिए आवेदन किया है । जिसके बाद शिक्षा महानिदेशक के द्वारा भी शासन को उनका वीआरएस का आवेदन भेजा गया। वीआरएस के आवेदन को स्वीकृत उत्तराखंड शासन के द्वारा किया जाएगा,लेकिन बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर तक उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा, क्योंकि नियम के मुताबिक वीआरएस अप्लाई करने के 3 महीने के बाद वीआरएस मिल जाता है,यह जानकारों का कहना है। लेकिन शिक्षा विभाग में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिरकार भूपेंद्र नेगी ने वीआरएस के लिए अप्लाई क्यों किया है।