Apnu Uttarakhand

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,एलटी से प्रवक्ता पदों पर नहीं हुआ जल्द प्रमोशन,तो बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार की मिली चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हल्द्वानी में मुलाकात कर एलटी प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन के लिए वरिष्ठता का विवाद सुझाने की मांग की है, साथ ही विवाद न सुलझने पर चेतावनी भी दी है कि यदि एलटीसी से प्रवक्ता पदों पर वरिष्ठता का विवाद जल्द नहीं समझता है,और पदोन्नति सूची जारी नहीं होती है, तो संगठन बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा। लंबे समय से एलटी संवर्ग के शिक्षक प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग के द्वारा वरिष्ठता सूची जारी न होने के चलते प्रमोशन का लाभ करीब 2200 शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है,मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में सोहन सिंह माजिला का कहना है कि 23 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शासन,विभाग एवं संगठन के मध्य बैठक हुई थी,जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा तत्काल पदोन्नत करने के निर्देश दिए गए थे, बैठक का कार्यवृत्त 19-11-2021 को जारी हुआ,परंतु अत्यंत खेद के साथ पुनः सूचित करना है कि आज की तिथि तक पदोन्नति नहीं हो पाई है, उल्टा सरकार पदोन्नति के बदले प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से भरने जा रही है,जिससे 25 से 30 वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। ज्ञापन में सोहन सिंह जिला ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में कतिपय शिक्षकों की वरिष्ठता के मामले में लोक सेवा अभिकरण द्वारा मई 2022 में प्रशासकीय विभाग को प्रस्तुत प्रकरण का समाधान 3 माह के भीतर करने के निर्देश दिए थे,किंतु 11 माह व्यतीत होने के उपरांत भी वरिष्ठता के प्रकरण का समाधान नहीं हो पाया, जिससे पदोन्नति नहीं होने की बात मुख्यमंत्री को कही है। इसी को देखते हुए ज्ञापन में सोहन सिंह माजिला ने यथाशीघ्र मुख्यमंत्री से वरिष्ठता विवाद सुलझाकर पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की है, अन्यथा इस स्थिति में संगठन के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होने की भी बात कही है।

Exit mobile version