शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,क्या प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की नियमावली में होगा बदलाव,सोहन सिंह माजिला का शिक्षा सचिव से मुलाकात के बाद बड़ा बयान
देहरादून। शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध देखने को मिल रहा है, एलटी संवर्ग के शिक्षक सीधी भर्ती का विरोध करने की बात कर रहे हैं,साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार की भी चेतावनी दे रहे हैं, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं,कि क्या वास्तव में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का मामला तूल पकड़ने जा रहा है, और क्या वास्तव में जब शिक्षा विभाग में एस्मा बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए लगा हुआ है,तो क्या शिक्षक वास्तव में प्रधानाचार्य के सीधी भर्ती का बहिष्कार कर पाएंगे । लेकिन इन सबके बीच राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने आज सचिवालय में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन से मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने एलटी संवर्ग के शिक्षकों को भी प्रधानाचार्य के सीधे पदों में भर्ती का अवसर प्रदान करते हुए नियमावली में बदलाव की मांग की है,ताकि एलटी संवर्ग के शिक्षकों को भी प्रधानाचार्य के सीधे पदों पर भर्ती का मौका मिल सके,शिक्षा सचिव से मुलाकात के बाद सोहन सिंह माजिला का कहना है कि शिक्षा सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एलटी संवर्ग के शिक्षकों को प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती के पदों पर मौका मिले इसको विचार किया जाएगा। ऐसे में देखना ही होगा कि आखिरकार जो आश्वासन शिक्षा सचिव के द्वारा दिया गया है, क्या उसके बाद प्रधानाचार्य के सीधे पदों में भर्ती को लेकर जो वर्तमान में नियमावली बनी है,उसमें बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे एलटी संवर्ग के शिक्षकों की राह भी प्रधानाचार्य किसी भी पदों की भर्ती में आसान हो सके। लेकिन क्या कुछ कहना शिक्षा सचिव से मुलाकात के बाद सोहन सिंह माजिला का कहना है आप उनका बयान सुन सकते हैं।