Uksssc से बड़ी खबर,जल्द आयोग के सचिव पद पर भी देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव
देहरादून। उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग इन दिनों जहां सुर्खियों में बना हुआ है, तो वहीं उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आयोग के सचिव संतोष बडोनी को लेकर है,जो कि सितंबर महीने में आयोग के सचिव पद से हटकर वापस सचिवालय आ सकते हैं। दरअसल सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी सचिवालय कैडर के ज्वाइन डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं,जोकि डेपुटेशन पर आयोग में तैनात, बताया जा रहा है कि सितंबर महीने में उनका 4 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, जिसके बाद वह वापस सचिवालय मूल तैनाती पर आएंगे। खास बात यह है कि आयोग के अध्यक्ष पद से एस राजू के इस्तीफे के बाद बेरोजगार युवा भी सेवा अधिनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को पद को हटाए जाने की मांग कर रहे थे, वही खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ने भी संतोष बडोनी को आयोग के सचिव पद से हटाने की मांग सीएम से कर चुके हैं। हालांकि अब फैसला सरकार को करना है कि क्या संतोष बडोनी को आगे भी आयोग में जिम्मेदारी दी जाती है, या फिर जो उनके डेपुटेशन का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है उसके बाद उन्हें मूल तैनाती पर जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन इतना तय है कि यदि आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटाया जाता है, तो फिर आयोग का पूरा स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा जहां सरकार को नहीं अध्यक्ष पद की नियुक्ति करनी है तो वही नहीं सचिव की भी नियुक्ति सरकार को करनी होगी जबकि बताया जा रहा है कि परीक्षा नियंत्रक का पद भी खाली चल रहा है जिसे सरकार को भरना है।