Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,Uksssc पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक गिरफ्तार

देहरादून। uksssc पेपर लीक मामले में 29वी ग्रिफ्तारी

उत्तराखंड एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में खोल दी नकल की पोल

पीसीओ चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचते बेचते बना राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला गिरफ्तार।

सामूहिक पेपर लीक में दो रिजॉर्ट में इकट्ठा हुए स्टूडेंट्स को नकल करने वाले शशिकांत के बाद गिरफ्तार हुआ उसका दाहिना हाथ बलवंत।

एसटीएफ द्वारा रिजॉर्ट सामूहिक पेपर लीक में किया गया शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला गिरफ्तार।

इसके द्वारा करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से किया गया था पेपर लीक

अधिकांश छात्रों को कर लिया गया है चिन्हित जो परीक्षा से पूर्व रुके थे दो रिजॉर्ट में,दस्तावेजी साक्ष्य में हुई पुष्टि

Exit mobile version