Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा सत्र से बड़ी खबर,दो विधायकों की विधायकी निरस्त करने की उठी मांग

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने निर्दलीय विधायक राम सिंह केडा और प्रीतम सिंह पंवार के द्वारा दल बदल कानून का उल्लंघन किए जाने के बाद भी विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने को लेकर सदन में दोनों विधायकों पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मामला उठाते हुए कहा कि दोनों विधायक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए थे लेकिन आज दोनों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है, लेकिन दोनों ने विधायकी की दल बदल कानून के तहत नहीं छोड़ी है, जोकि दल बदल कानून का भी उल्लंघन है इसलिए वह विधानसभा अध्यक्ष से सदन में मांग कर रहे हैं कि दोनों विधायकों पर दल बदल कानून के तहत कार्यवाही की जाए। दिल बदल करने के बाद भी दोनों विधायक सदन में भी शामिल हो रहे हैं और सदन में सवाल भी उठा रहे हैं जो कि उचित नहीं है।

 

Exit mobile version