Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आगे बढ़ी

देहरादून । बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।  भगवान बदरीनाथ के कपाट अब 30 अप्रैल की 15 मई 2020 को प्रातः 4:30 बजे खुलेंगे। गाडु घड़ा परंपरा के लिए तिल का तेल निकालने के लिए 5 मई 2020 की तिथि तय की गई है। सोमवार को टिहरी के राजा मनुजेंद्र शाह ने इसकी घोषणा की।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में  बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ के संबंध में बैठक की गई। बैठक में टिहरी की महारानी एवं सांसद  माला राज्य लक्ष्मी शाह, पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी  अनिल कुमार रतूड़ी एवं सचिव पर्यटन  दिलीप जावलकर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के संबंध में भी चर्चा की गई। धार्मिक परम्परानुसार संबंधित धर्माचार्यों द्वारा भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन एवं समय निर्धारित किया जाएगा।

 

Exit mobile version