उत्तराखंड से बड़ी खबर,बेरोजगार युवाओं के हित में बड़ा आदेश जारी,कैबिनेट मंत्री ने जताया सीएम धामी और सहयोगी मंत्रियों का आभार
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है,उत्तराखंड सरकार के द्वारा कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में मान्यता दे दी गई है, जिसको लेकर आदेश भी जारी हो गया, अभी तक उत्तराखंड में उपनल और पीआरडी के माध्यम से आउट सोर्स कार्मिकों की नियुक्ति होती आई थी,लेकिन अब सेवायोजन विभाग के द्वारा भी आउटसोर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है, उपनल के माध्यम से जहां पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को ही नियुक्त देने का प्रावधान है, तो वहीं पीआरडी के माध्यम से पीआरडी का प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ही आउटसोर्स के तौर पर नियुक्ति दी जाती रही है, लेकिन अब उत्तराखंड में सेवायोजन विभाग के माध्यम से भी आउटसोर्स कार्मिक के तौर पर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति मिल सकेगी, अभी तक जहां आउटसोर्स कर्मियों की नियुक्ति के लिए या तो सैनिक पृष्ठभूमि के अनिवार्यता थी या फिर पीआरडी का प्रशिक्षण अनिवार्य था, उसके बाद ही आउटसोर्स कार्मिक के रूप में रोजगार मुहैया हो सकता था, लेकिन धामी सरकार के द्वारा बड़ा निर्णय उन बेरोजगार युवाओं के हित में रोजगार मुहैया कराने को लेकर लिया गया है, जो बड़ी तादाद में सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराते हैं,कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा विभाग के द्वारा यह प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा गया था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दी थी, लेकिन अब विधिवत आदेश होने के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी कैबिनेट मंत्रियों का आभार व्यक्त किया है,साथ ही सौरभ बहुगुणा का कहना है कि सेवायोजन के माध्यम से भी उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
*धामी सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी*
*अब सेवायोजन से भी मिलेगा रोजगार*