उत्तराखंड से बड़ी खबर,सुबोध उनियाल का बड़ा बयान,30 नबम्बर तक देवस्थानम बोर्ड पर हो जाएगा फैसला
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल तीर्थ पुरोहितों के बीच पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो वही उसके बाद तीर्थ पुरोहितों से भी देवस्थानम बोर्ड को लेकर बातचीत की। देवस्थानम बोर्ड को लेकर दोनों तरफ से एक्ट को लेकर बातचीत हुई है,वही शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों से हुई बातचीत को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड को लेकर फैसला ले लिया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार क्या फैसला लेगी यह मीडिया के माध्यम से भी सभी को पता चल जाएगा । लेकिन सरकार तीर्थ पुरोहितों से कह चुकी है कि 30 नवंबर तक तीर्थ पुरोहितों की बातों का ध्यान रखते हुए बोर्ड को लेकर फैसला ले लिया जाएगा।