उत्तराखंड से बड़ी खबर,एलटी भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट,मुख्यसचिव ने जारी किए आदेश
देहरादून। 25 अप्रैल को होने वाली एलटी भर्ती परीक्षा के साथ सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है,जिसके तहत दूसरे राज्य से उत्तराखंड में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट बॉर्डर चेक पोस्ट पर दिखाया जाना अनिवार्य नहीं होगा। परंतु परीक्षार्थी द्वारा संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाए जाने पर बॉर्डर चेक पोस्ट से उत्तराखंड आने के लिए परीक्षार्थी व अभिभावक को अनुमति दी जाएगी। जो परीक्षार्थी कंटेनमेंट जोन से आएंगे उन्हें परीक्षा केंद्र तक परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाने के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर जाकर परीक्षा देकर वापस आने की अनुमति दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा उन परीक्षार्थियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। यानी मुख्य सचिव के आदेश जारी करने के बाद यह भी बात साफ हो जाती है कि 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली एलटी भर्ती परीक्षा अब स्थगित नहीं होने वाली है। क्योंकि इसी को लेकर मुख्य सचिव के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही अन्य परीक्षाओं के लिए भी यह आदेश मान्य होगा। कुल मिलाकर जो अंदेशा इस बात को लेकर लगाया जा रहा था कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए क्या परीक्षा स्थगित हो सकती है उस पर फिर से लग गया है। अब अभ्यार्थि आयोग के द्वारा जारी होने वाले प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं।