उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड भाजपा कोरग्रुप की बैठक से बड़ी खबर,बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

देहरादून। उत्तराखंड के सियासी गलियारों में आज भाजपा कोर ग्रुप की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि आखिरकार भाजपा ने आपात कोर ग्रुप की बैठक क्यों बुलाई । सभी की नजरें कोर ग्रुप की बैठक पर लगी हुई थी, कि आखिर कोर ग्रुप की बैठक में कौन सा वह बड़ा फैसला लिया जाएगा। जिसके लिए गैरसैण विधानसभा सत्र के बीच में ही भाजपा ने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गयी । लेकिन आनन-फानन में बुलाई गई कोर ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी नहीं पहुंचे तो वही सांसद अजय टम्टा और अनिल बलूनी भी बैठक में नहीं पहुंचे । लेकिन बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,सांसद अजय भट्ट, माला राजलक्ष्मी शाह, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक,प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार मौजूद रहे। वहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी बैठक में मौजूद रहे जबकि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी बैठक में काफी देर में पहुंचे जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने उनसे अलग से मुलाकात की वही बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और सुरेश भट भी मौजूद नहीं रहे। लेकिन बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह मौजूद रहे । बैठक में जो सबसे बड़ा निर्णय लिया गया है वह यह लिया गया है कि 18 मार्च को त्रिवेंद्र रावत सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाए । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर ग्रुप की बैठक में त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर चर्चा हुई है। वही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर बंशीधर भगत ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में हर बिंदु पर चर्चा हुई है, और 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी अहम चर्चा हुई है । भाजपा चुनाव के लिए हमेशा ही एक्शन मोड में रही है। इसलिए कोरग्रुप की बैठक में चुनाव पर भी चर्चा हुई है। जबकि कैबिनेट मदन कौशिक ने कहा कि बैठक में सरकार के 4 सालों के किए गए कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए चर्चा हुई है। वही नेतृत्व परिवर्तन की तैर रही खबरों पर सभी ने कहा कि किसी तरीके का कोई परिवर्तन उत्तराखंड में नहीं हो रहा है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहतर काम कर रहे हैं पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का कहना है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने 4 सालों में बेहतर काम की है। वहीं सांसद अजय भट्ट का भी कहना है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है और 18 मार्च को उन कामों को जनता तक पहुंचाया जाएगा जिसके लिए कोर की बैठक में चर्चा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!