उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड से बड़ी खबर,शादाब शम्स को बीजेपी हाईकमान ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बनाया प्रभारी

देहरादून। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे और उत्तराखंड भाजपा के अल्पसंख्यक समुदाय का बड़ा चेहरा शादाब शम्स को बीजेपी हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में अल्पसंख्यक मोर्चा के तौर पर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पांचों राज्यों में अल्पसंख्यक वोटरों सेंधमारी के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। जिनमें उत्तराखंड भाजपा से शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी दी गई है, जो अपने आप में शादाब समझ के लिए भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। क्योंकि पार्टी हाईकमान ने उन पर इस समय सबसे महत्वपूर्ण राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटर इस समय सबसे बड़ा फैक्टर आने वाली सरकार की जीत के लिए माने जा रहे हैं क्योंकि 36 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यक समुदाय का है। जिसमें से 67 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिन पर सीधे तौर से अल्पसंख्यक समुदाय का वर्चस्व है ऐसे में भाजपा ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक समुदाय के प्रखर वक्ता शम्स को पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यक वोटरों को बीजेपी की रीती नीतियों और पार्टी के लिए अल्पसंख्यक वोटरों को रिझाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को लेकर शादाब शम्स ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहां है कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है। उस पर वह पूरी तरीके से खरा उतरने की कोशिश करेंगे,और उनकी कोशिश होगी कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने। शादाब शम्स को जिम्मेदारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शादाब समझ को मुख्यमंत्री आवास में निमंत्रण देते हुए उनसे मुलाकात की और बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल फतेह हासिल करने की बात कही। शादाब समझ का कहना है कि कल वह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे और पूरी शिद्दत के साथ पश्चिम बंगाल में पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे। शादाब शम्स का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर काम कर रही हैं जिसका संदेश भी वह पश्चिम बंगाल में देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!