Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,भाजपा विधायक ने जताई मास्क खरीद में घोटाले की आशंका,सीएम से जांच की मांग

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है जी हां भाजपा विधायक खजान दास में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा खरीदे जाने वाले मास्को में घोटाला होने की आशंका जताई है, जी हां खजान दास का कहना है कि कोविड काल के बाद जब मास्क खरीदे गए तो जो मास्क सेलाकुई में 6 रुपये में बिक रहे थे वह 15 से 16 रुपये में खरीदा गया है,जिससे उन्हें काफी पीड़ा हुई है। खजान दास का कहना है कि कोविड महामारी फैलने के बाद जब कोविड-19 के लिए मुख्यमंत्री ने विधायकों को 15 -15 लाख रुपए सीएमओ को देने के निर्देश दिए थे, तो सभी विधायकों ने 15 – 15 लाख रुपए सीएमओ को दिए। उन्हीं 15 लाख रुपया की जानकारी जब उन्होंने मांगी कि कहां विभाग के द्वारा खर्च किया गया है। तो उन्हें पता चला है कि जो मास्क 6  रुपए में उस समय था,उसे 15 से 16 का खरीदा गया तो उन्हें इससे काफी पीड़ा पहुंची है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में हुए इस मामले को लेकर आए हैं और उन्होंने इस पर जांच करने की भी मांग की है।

Exit mobile version