उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर,5 उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि तय,त्रिवेंद्र ऑनलाइन करेंगे नामांकन
देहरादून। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जोरों पर है, इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राजधानी देहरादून में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया है, जहां से पांचो लोकसभा सीटों की मॉनीटरिंग भी होगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया है,इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे, लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम के नामांकन की तिथि भी पार्टी के द्वारा घोषित कर दी गई है,टिहरी लोकसभा सीट पर 26 मार्च को माला राजलक्ष्मी शाह नामांकन करेंगे तो, वही अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 22 मार्च को अजय टम्टा नॉमिनेशन करेंगे, हरिद्वार में 22 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन नामांकन करेंगे,जबकि 23 मार्च को जनसभा आयोजित की गई है, नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट 27 मार्च को नामांकन करेंगे तो पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी 26 मार्च को नामांकन करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पांचो लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामांकन के समय मौजूद रहेंगे।