Uncategorized

उत्तराखंड कैबिनेट से बड़ी खबर,14 बिंदुओ पर लगी मुहर,राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला

 

देहरादून
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

बैठक में आये 14 बिंद,14 बिंदुओ पर लगी मुहर

1 राज्य में भारत सरकार के द्वारा साइंस सीटी में सलाहकार पद का स्वीकृत

जीएस रौतेला का बनाया गया सलाहकार

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद काम कर चुके है जीएस रौतेला

तीन वर्ष के लिए सलाहकार नियुक्ति

2 संविदा कृषि अधिनयम 2018 को राज्य में लागू किये जाने पर लगी मुहर

किसानों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर के आधार पर की जाएगी अधिनयम के तहत खेती जाएगी खेती

कृषि उपज पशुधन संविदा खेती अधिनयम 2018

3 उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम 2011 की जगह पर केंद्र सरकार के द्वारा बनाये गए कृषि उपज एवं पशुधन विपणन अधिनियम 2017 प्रदेश में किया जाएगा लागू

किसानों के लिए मंडी में फसल पहुंचाने के लिए अनिवार्यता होगी खत्म

किसान अपने दामों पर कही भी बेच सकेंगी अपनी फसल

मंडी परिषद के अध्यक्ष सरकार के द्वारा नहीं हो पाएंगे नियुक्त

मंडी परिषद के अध्यक्ष के लिए होगा चुनाव

4 अटल आयुष्मान योजना में किये गए बदलाव

सरकारी अस्पताल के रेफरल प्रक्रिया को किया गया खत्म

स्टेट हेल्थ एजेंसी की जगह स्टेट हेल्थ आथर्टी किया गया नाम

कॉल सेंटर का किया जाएगा गठन

10 कॉल सेंटर प्रदेश में बनाये जाएंगे,आयुष्मान योजना में दिक्कतों को लेकर कॉल सेंटर के माध्यम से ली जाएगी जानकारी

राज्यकर्मचारियो को अटल आयुष्मान योजना के तहत कर्मचारियों का होगा फ्री इलाज

कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा के तहत कर्मचारियों के ग्रेड पे के हिसाब से महीने प्रीमियम लेगी सरकार

वेतमान के हिसाब से 250,450,650,1000 प्रीमियम लेगी सरकार

5 – sdrf में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति 5 साल से बढाई गयी 7 साल

6 – मेगा इंडस्ट्री इन्वेस्टमेंट नीति 2015 संसोधन किया गया

निगेटिव लिस्ट में शामिल उत्पादों को पर छूट अब नहीं मिलेगी

तंबाकू पान मसाला,सीमेंट, पालीथीन आदि पर छूट अब नही मिलेगी

पहले से स्थापित उत्पादों पर 5 साल के लिए छूट मिलती रहेगी

7 – मेघा टैक्सटाइल पार्क पॉलिसी धारा 9 में संशोधन

2021 की जगह 2023 तक बढाई गयी मेघा टैक्सटाइल पार्क पॉलिसी

8 – स्टार्टअप नीति 2018 में किया गया संशोधन,

9 – पंचायती राज एक्ट 2016 में किया गया संशोधन

धारा 2 में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत को किया गया परिभाषित

10 – लोकनिर्माण विभाग के द्वारा नई सड़क बनाने बनाने के लिए 500 मीटर लंबाई और 3 मीटर चौड़ाई बना सकेंगे

11 – आदि बद्री से लगी जमीन को पार्किंग के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को निःशुल्क देने पर लगी मुहर

.141 हेक्टेयर जमीन पुरातत्व विभाग को देगी सरकार

12 – 162 कब्रिस्तान की चार दिवारी करने के लिए 1 साल समय बढ़ाया गया समय

13 – उत्तराखंड उपकर अधिनियम 2015 के अंतर्गत विक्रय कीमत को किया गया संसोधन

जीएसटी

14 – उत्तराखंड साक्षी संरक्षण अधिनियम 2020 को कैबिनेट की मंजूरी

प्रदेश में अब गहावो को मिलेगी सुरक्षा

मृत्यु दंड समेत बड़े अपराधों के गहावो को मिलेंगी सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!