Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कैबिनेट में लग सकती है इन फैसलों पर मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है । बैठक में अगले महीने से स्कूल खोले जाने के प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है। फरवरी के पहले हफ्ते से छठवीं से 11वीं तक कक्षाएं शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है। शिक्षा मंत्री पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। अब यह प्रस्ताव बैठक में आ सकता है। इसके अलावा स्वामी राम हिमालयन अस्पताल से संबंधित एक अन्य प्रस्ताव बैठक में चर्चा के लिए लाया जा सकता है। राजस्व, समाज कल्याण, विद्यालयी शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में लाए जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एसओपी के तहत कुंभ मेले को लेकर राज्य स्तर पर जारी होने वाली एसओपी पर भी चर्चा कर सकती है। बैठक में गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है साथ ही कितने दिन का सत्र होगा इसका भी ऐलान आज हो सकता है पंचायती राज विभाग के संशोधित ढांचे पर भी फैसला कैबिनेट फैसला ले सकती है। लेकिन इतना तय है कि शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा 6 से 8 और 9 वी 11 की कक्षाओं खोलने का प्रस्ताव गया है जिस पर आज फैसला लिया जा सकता है।

Exit mobile version