उत्तराखंड कैबिनेट बैठक से बड़ी खबर,कई नई योजना पर लगी मुहर,कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला
देहरादून। धामी कैबिनेट की बैठक खत्म
बैठक में 17 प्रस्ताव आए
शिक्षा विभाग में राज्य आंदोलन का इतिहास पढा जाएगा
कैबिनेट ने लगाई मुहर
छटवीं से लेकर आठवीं तक होगी पढ़ाई
कक्षा 10 के बाद 3 वर्षीय पालीटेक्निक डिप्लोमा करनेके बाद कोर्स को 12 वी समक्ष माना जायेगा
गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित
अगेती 375 और सामान्य के लिए 365 रुपये तय
गृह विभाग के तहत नागरिक सुरक्षासंशोधित नियमावली को मंजूरी
सभी कर्मचारियों को सेवाकाल में एक बार मिलेगा शीतलीकरण का लाभ
मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी
Ups पेंशन स्कीम योजना को उत्तराखंड कैबिनेट ने भी दी मंजूरी
कर्मचारियों को ups और nps में से एक पेंशन स्कीम चुनने का मिलेगा मौका
ट्राउट प्रोत्साहन योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी
200 करोड़ की राशि योजना के तहत मंजूर
उधम सिंह नगर के अंतर्गत पराग फॉर्म की 1314 एकड़ जमीन सिडकुल को दिए जाने को मंजूरी
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता ग्रामीण सशक्तिकरण योजना को कैबिनेट की मंजूरी
आबकारी नीति को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
शराब की अब नही खुलेंगी उप दुकाने