Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र,अनियमितता पाए जाने पर भर्ती निरस्त करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है,विधानसभा में बैक डोर से भी नीतियों का मामला जहां एक तरफ सुर्खियों में छाया हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र भेजकर विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियां जिनके संबंध में विवाद उत्पन्न हुआ है, उनके संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराया जाना एवं जांच में कोई अनियमितता पाए जाने पर नियुक्तियों को निरस्त किए जाने की भी बात कही है। विधानसभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों को कराए जाने का भी अनुरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी ट्रिपल एससी के माध्यम से कराई गई भर्तियों में अनियमितता पाए जाने पर गंभीरता से जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने के फैसले से भी विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया है।

Exit mobile version