Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,29 दिन के भीतर सीएम की घोषणा हुई पूरी,राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को मिलेगा लाभ

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन दिए जाने की घोषणा का शासनादेश पूरा हो गया है। 1 सितंबर को खटीमा गोलीकांड की बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन दिए जाने की घोषणा की थी। जिसका 29 दिन के भीतर ही आदेश भी जारी हो गया। इस तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो भी घोषणाएं कर रहे हैं उनके आदेश हो रहे हैं। आदेश के मुताबिक राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन जेल गए अथवा आंदोलन के दौरान घायल हुए आंदोलनकारियों से भिन्न समस्त ऐसे सिमित राज्य आंदोलनकारियों जिन्होंने आंदोलनकारी पेंशन अथवा किसी अन्य राष्ट्रीय स्रोतों से पेंशन अनुमान नहीं थी अथवा वे राजकीय सेवा में सेवा जिद नहीं थे उनको एक 3100 प्रति माह की दर से उनके जीवनकाल के लिए पेंशन अनुमान की गई है जिसे अब राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को भी 3100 माह टेंशन देने का आदेश जारी हो गया।

Exit mobile version