Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर,मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर उम्मीदवार घोषित

देहरादून। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है,जैसा की उम्मीद की जा रही थी,उम्मीद के अनुरूप ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया है, मैंगलोर में काजी निजामुद्दीन के चुनाव लड़ने की प्रबल संभावनाएं थी,और पार्टी ने उन्ही को टिकट दिया है,जबकि बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर पार्टी ने लखपत बुटोला को मैदान में उतारा है, लखपत बुटोला चमोली जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं,तो वहीं काजी निजामुद्दीन मैंगलौर सीट पर तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।

Exit mobile version