उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर,5 सीटों पर बदले प्रत्याशी,हरदा की भी बदल गयी सीट
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है, जिसमें 5 विधानसभा सीटों पर घोषित प्रत्याशियों को बदल दिया गया है वहीं खास बात यह है कि हरीश रावत की भी सीट को बदल दिया गया है हरीश रावत अब रामनगर की वजह लाल कुआं से चुनाव लड़ेंगे वही रामनगर से टिकट की मांग कर रहे रणजीत रावत को साल्ट से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है जबकि महेंद्र पाल सिंह को रामनगर सीट पर प्रत्याशी बनाया है। हरक सिंह रावत के चौबटा खाल से चुनाव लड़ने अटकलों पर भी विराम लग गया है, माना जा रहा था कि सतपाल महाराज के खिलाफ कांग्रेस हरक सिंह रावत को मैदान में उतार सकती है लेकिन केसर सिंह नेगी को कांग्रेस ने चौबाटाखाल सीट पर प्रत्याशी बनाया है। नरेंद्र नगर सीट पर ओम गोपाल रावत को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया जो कल ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। वही हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत को भी हरिद्वार ग्रामीण से टिकट मिल गया है। कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों की सूची।
नरेंद्र नगर ओम गोपाल रावत
डोईवाला गौरव चौधरी
ज्वालापुर रवि बहादुर
हरिद्वार रूलर अनुपमा रावत
चौबटाखाल केसर सिंह नेगी
साल्ट रणजीत रावत
लालकुआं हरीश रावत
कालाढूंगी महेश शर्मा
रामनगर महेंद्र पाल सिंह