Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर,मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने वाले नेता पर कांग्रेस ने की कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तराखंड कांग्रेस ने अकील अहमद को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आपको बतादे कि अकील अहमद वही नेता हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव के समय सहसपुर में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने की बात कही थी वही विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के बाद कांग्रेस ने भी यही माना कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने के बयान का खामियाजा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ा लेकिन कांग्रेस की समीक्षा के बाद भी अकील अहमद बयान जारी करते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए मुस्लिम यूनिवर्सिटी 2024 के बाद वह बनाकर रहेंगे और खुद ही वह इसकी नींव रखेंगे। जिसको लेकर कांग्रेस संगठन पर भी सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिरकार कांग्रेस की ऐसी क्या मजबूरी है कि अकील अहमद पर कांग्रेस कार्यवाही नहीं कर पा रही है वह भी तब जब हार का ठीकरा कांग्रेस अकील अहमद के सर फोड़ रही है और उसके बाद भी अकील अहमद मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने की बात फिर से दोहरा रहे हैं। लेकिन लेकिन अब जाकर कांग्रेस ने अकील अहमद को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।  अकील अहमद पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के भीतर ही सवाल खड़े हो रहे थे कुछ कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि अकील अहमद पर तो कार्रवाई उसी दिन हो जानी चाहिए थी जिस दिन उनका मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने का बयान आया था लेकिन कांग्रेस ने तब उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जब विधानसभा चुनाव चल रहा था और उनके बयान से कांग्रेस को नुकसान होने की गुंजाइश थी चुनाव निपटने के बाद चुनावी नतीजे आने के बाद भी कांग्रेसी नेता इस बात को कह रहे थे कि रहमत पर तो अब कार्रवाई की जाए लेकिन कांग्रेस कार्यवाही की जहमत नहीं उठा पा रही थी लेकिन अब जाकर कांग्रेस ने उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जब उन्होंने फिर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने की बात को लेकर बयान दिया था। खैर देर आए दुरुस्त आए कांग्रेस की तरफ से अकील अहमद पर कारवाई को लेकर कांग्रेसी नेता यही कह रहे हैं।

Exit mobile version