उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर,मथुरा दत्त जोशी पार्टी को दे सकते हैं झटका
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी कांग्रेस को झटका दे सकते हैं,मथुरा जोशी आज कांग्रेस पार्टी से रिजाइन भी कर सकते हैं, सूत्रों की माने तो मथुरा दत्त जोशी पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं, जिस तरीके से पिथौरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया गया है,तो उसे मथुरा दत्त जोशी काफी नाराज चल रहे हैं,साथ ही पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर के खिलाफ भी मोर्चा मथुरा से जोशी ने एक तरफ से खोल दिया है,मथुरा जोशी ने तीन दिन का अल्टीमेटम पार्टी को दिया था और विधायक पर करवाई संगठन से करने की मांग थी,मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि निर्दलीय उम्मीदवार के साथ पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद भी मयूख महर खड़े नजर आ रहे हैं,इसलिए कांग्रेस विधायक मयूख महर पर पार्टी कार्रवाई करें। यदि मयूर नहर पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर मथुरा जोशी कोई भी बड़ा निर्णय पार्टी में बगावत करने को लेकर ले सकते हैं।