बड़ी खबर : उत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट, 1100 से ज्यादा केस आए, इन दो जिलों में धमाका
देहरादून: कोरोना के मामले देश सहित उत्तराखंड में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में मामलों के बढ़ने के साथ ही अब कंटनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है, जिससे एक बार फिर पाबंदियों के लगाए जाने का दौर भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में भी आज बुधवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बता दें कि राज्य में आज कारोना के 1109 मामले सामने आए। कोरोना का कुल आंकड़ा 104711 तक जा पहुंच गया है। आज कोरोना से 5 मौतें हो गई। अब तक कोरोना राज्य मेंकुल 1741 लोगों की जान ले चुका है।
बता दें कि आज दो जिले देहरादून और हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले आए हैंआज देहरादून में 509, हरिद्वार में 308, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 0, चमोली में 1, चंपावत में 5, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 57,पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 19, उधमसिंह नगर मेें 84 और उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं।