Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,तीरथ कैबिनेट में कई फसलों पर लगी मुहर,गैरसैंण पर बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने पर मुहर

देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

बैठक में आए 20 प्रस्ताव आए 19 पर मोहर लगी

गैरसैंण कमिश्नरी को स्थगित करने का फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया

जन भावनाओं का सम्मान करते हुए फैसला वापस लिया गया

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने पर मुहर

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के चकरात और कालसी के क्षेत्र को छोड़कर स्कूल रहेंगे 30 अप्रैल तक बंद,बोर्ड परीक्षार्थियों को छोड़कर सभी कक्षाएं रहेगी बंद

नैनीताल में नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र,हलद्वानी नगर निगम और हरिद्वार में सम्पूर्ण जिले में स्कूल कक्षा एक से 9,और11 तक के स्कूल 30 अप्रैल तक रहेंगे बंद रहेंगे

बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए पूरे प्रदेश में खुले रहेंगे स्कूल

पर्वतीय क्षेत्रों में खुले रहेंगे स्कूल

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना होगी शुरू

दो बालिकाओं को महालक्ष्मी किट योजना दी जाएगी

किसाव जल विद्युत परियोजना के लिए डीपीआर के साथ तकनीकी अध्ययन के लिए 1 करोड़ खर्च करने की कैबिनेट ने दी मंजूरी

कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी

सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी,

राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,

लैब टेक्नीशियन के 168 पदों को रिएप्रुमेंट किया जाएगा ,

 विद्यालयी शिक्षा नियमावली में संशोधन, वोकेशनल एजुकेशन में अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट देने का होगा प्रावधान, धारा 91 में एक ओर संसोधन किया गया, सरकारी मृतक नाम की जगह पर मृतक सेवक लिखा जाएगा,

चिटफण्ड कम्पनियों पर पांबन्धी लगाने के लिए बने रूल को मिली कैबिनेट की मंजूरी,

गेंहू का एमएसपी हुआ निर्धारित, 1975 होगा एमएसपी, 20 बोनस मिलेगा, 2.2 लाख मैट्रिक टन गेंहू की होगी खरीद,

प्रक्यूरमेंट पॉलिसी के तहत बिडिंग सिक्युरिटी को माफ किया गया।

31 दिसम्बर 2021 तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

Exit mobile version