Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव को जल्द कराएं जाने की उठी मांग

देहरादून। उत्तराखंड के गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और उत्तराखंड के पूर्व पर्यटन सलाहकार प्रकाश सुमन ध्यानी ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने गंगोत्री विधानसभा सीट पर जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है, पत्र में उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड देश का सीमावर्ती राज्य है और गंगोत्री विधानसभा सीट सीधे तौर पर तिब्बत चीन सीमा से सटा हुआ है, जो इसे महत्वपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र के साथ एक बहुत ही संवेदनशील क्षेत्र बनाता है,इस सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के विकास और सीमा क्षेत्र होने की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर एक निर्वाचित विधानसभा सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य हो जाती है, प्रकाश सुमन ध्यानी ने निर्वाचन आयोग को लिखा है कि उनकी मांग है कि गंगोत्री विधानसभा सीट जो विधायक गोपाल सिंह रावत के निधन से खाली हुई है, उस विधानसभा सीट का उपचुनाव अभिलंब कराए जाने की कृपा करें, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा हो।

Exit mobile version