Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,देवस्थान प्रबन्धन बोर्ड ने एसओपी की जारी,मंदिरों में करना होगा एसओपी का पालन

देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां उत्तराखंड की तीरथ सरकार ने चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया है, वही चारों धामों के कपाट समय पर खुलेंगे और चारों धामों में विधिवत पूजा-अर्चना भी होगी लेकिन देवी स्थानों में प्रवेश हेतु देवस्थान प्रबंधन बोर्ड के द्वारा s.o.p. जारी की गई है। जिसके तहत कपाट खुलने के पश्चात देवस्थानम सामान्यतः प्रातः 7:00 से साय 7 बजे तक ही खुले रहेंगे। प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने हेतु सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा एवं थर्मल स्कैनिंग मशीन से भी जांच की जाएगी। जिन व्यक्ति विशेष में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा केवल उन्हीं को ही देवस्थानम परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। सभी प्रवेश करने वाले व्यक्ति विशेष को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। जूते चप्पलों को अपेक्षित स्थान पर ही रखना आवश्यक होगा। देवस्थानम परिसर के अंदर एवं बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। देवस्थानम गर्भ गृह में केवल रावल पुजारी एवं संबंधितो को ही प्रवेश की अनुमति होगी। लाइन में लगने की स्थिति में व्यक्तियों को एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी रखनी होगी। बैठने के स्थान को भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानक अनुसार व्यवस्थित किया जाना आवश्यक है। मूर्तियों घंटियों प्रतिरूप ग्रंथों पुस्तकों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी। देवस्थानम परिसर में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण टीका लगाने आदि की अनुमति नहीं होगी। भोग आदि वितरण के समय शाररिक दूरी के मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा । देवस्थानम के अंदर परिसर के लगातार सफाई एवं सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। देवस्थानम परिसर फर्श की विशेष रुप से समय समय अंतराल में सफाई करनी होगी । मंदिरों के अंदर एक ही मैट या दरी, चादर के प्रयोग से पूर्णता बचना होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version