Apnu Uttarakhand

उत्तरखण्ड से बड़ी खबर,धामी सरकार ने एक और वादा किया पूरा,आदेश हुआ जारी,मिलेगी बढ़ी पेंशन का लाखों लोगों को लाभ

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, धामी सरकार ने एक और अपना वादा पूरा कर दिया है, जिसको लेकर शासनादेश भी जारी हो गया। चुनाव से ठीक पहले धामी सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया था कि वृद्धावस्था पेंशन निराश्रित विधवा भरण-पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन राशि में वृद्धि की जाएगी । जिसके तहत समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत पेंशन पाने वाले सभी वृद्धावस्था निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजना को 1500 रुपए किया जाएगा, जिसका आदेश जारी हो गया यानी कि अब सभी पेंशन पाने वाले लोगों को 1500 महीने के हिसाब से सरकार के द्वारा पेंशन दी जाएगी। इस तरह धामी सरकार का एक और वादा जनता से पूरा हो गया चुनाव के समय भी धामी सरकार ने इस बात को दोहराया था कि सरकार आने पर पेंशन की राशि 1500 रुपए की जाएगी। धामी सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोगों के चेहरे पर खुशी लौटी है।

Exit mobile version