Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोविड -19 के फैलाव की सम्भावना के चलते 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बन्द,आदेश हुआ जारी

देहरादून। हरिद्वार जिले से बड़ी खबर आ रही है जी हां हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हरिद्वार जिला अधिकारी सी रविशंकर ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए ।आदेश में जिलाधिकारी ने हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन का जिक्र किया है, जिसमें देश विदेश के साथ अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की बात कही गयी है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 के फैलने की प्रबल संभावना जिला अधिकारी के द्वारा बताई गई है। जिसके चलते जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों तथा ऐसे वाहन जिनमें ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ आदि का आवागमन होता है उनको भी पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित किया गया है, समस्त संबंधित अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करते हुए अपने अपने क्षेत्र अंतर्गतकानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी कार्रवाई करने की बात जिलाधिकारी ने कहि है।

Exit mobile version