उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,कई शिक्षकों के हुए तबादले,लेकिन चर्चाओं का बाज़ार गर्म
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,जी हां उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादला एक्ट की धारा 27 के तहत 7 शिक्षकों के तबादला करने के निर्देश जारी हुए हैं,ताबदले किए गए सभी शिक्षक प्रवक्ता है,बताया जा रहा है कि जिन 7 शिक्षकों के ताबदले किये गए है,उनकी अनुमति उत्तराखंड शासन के द्वारा दी गयी है ।
आदेश के तहत 5 अगस्त 2020 को शिक्षा विभाग के द्वारा शासन को धारा 27 के तहत तबादले किये जाने वाले शिक्षकों का प्रस्ताव भेजा जाता है,और 14 अगस्त को उत्तराखंड शासन के द्वारा 7 शिक्षकों के ताबदले करने के निर्देश जारी हो जाते है। जिसमे 17 अगस्त को शिक्षा विभाग के द्वारा 5 शिक्षकों के ताबदले करने के आदेश जारी हो जाते है,उत्तराखंड शासन से जब 7 शिक्षकों के ताबदले करने के आदेश जारी होते है और उसमें 2 शिक्षकों के ताबदले के आदेश एक साथ क्यों नहीं होते है,ये भी चर्चा का विषय बना है, लेकिन महज 7 शिक्षकों के ताबदले धारा 27 में होना भी चर्चा बना हुआ है,क्योंकि बताया जा रहा है,कि कई शिक्षक धारा 27 के तहत तबादले के हकदार है,लेकिन उनका तबादला न होना सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि जिन शिक्षकों के ताबदले हुए है वह काफी समय से धारा 27 के तहत ताबदले करने की मांग कर रहे थे और उनका तबादला हुआ नहीं था,धारा 27 के तहत तबादला किये जाना गलत नही है, लेकिन महज कुछ ही शिक्षकों के ताबदले किये जाने सवाल खड़ा करता है,क्योंकि धारा 27 के तहत जो भी शिक्षक ताबदले के दायरे में आते है अगर उन शिक्षकों के भी ताबदले होते तो फिर इसे न्याय कहा जा सकता है।