Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षा मंत्री के निर्देश पर गलत नियुक्ति पाएं शिक्षकों के आदेश हुए खारिज

देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने प्रवक्ता पदों से प्रमोशन पाएं उन 3 शिक्षकों के पोस्टिंग के आदेश को खारिज कर दिया है। जिनको बिना काउंसलिंग के ही शिक्षा विभाग के द्वारा निवर्तमान स्थान पर तैनाती दे दी गई थी। आपको बता दें कि प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं 3 शिक्षकों को बिना काउंसलिंग के ही शिक्षा विभाग ने वर्तमान तैनाती स्थल पर ही नियुक्ति दे दी थी । जिनमें से 2 शिक्षकों को एनसीईआरटी निदेशालय में और एक शिक्षक को भीमताल डायट में तैनाती दी गई थी । मनोज शुक्ला और साधना डिमरी को जहाँ एनसीईआरटी में निवर्तमान जगह पर तैनाती दी गयी थी वही भीमताल डायट में सेवाएं दे रहे अतुल जोशी को भी वर्तमान जगह तैनाती दे दी गयी था, शिक्षा विभाग में है आदेश चर्चाओं का विषय बना हुआ था, वही राजकीय शिक्षक संगठन के साथ हुई वार्ता में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि गलत तरीके से हुए इन नियुक्ति आदेशों को खारिज किया जाए जिसके बाद आज नियुक्ति आदेशों को खरीद कर दिया गया ।

Exit mobile version