उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,हजारों शिक्षक और कर्मचारियों को सरकार ने दी सौगात
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, जी हां उत्तराखंड शासन ने शिक्षा विभाग को अशासकीय स्कूलों के कर्मचारियों और शिक्षकों के 3 महीने से रुके हुए वेतन का भुगतान करने के लिए एक अरब 15 करोड रुपए की राशि जारी की है, जिससे महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों और शिक्षकों का वेतन अब शिक्षा विभाग जारी कर देगा, कई महीनों से वेतन न मिलने को लेकर परेशान शिक्षकों और कर्मचारियों ने वेतन के लिए राशि जारी होने पर खुशी भी जताई है, क्योंकि लॉक डाउन के बाद से शिक्षक वेतन के लिए तरस से गए थे । वही अशासकीय स्कूल के शिक्षक वेतन न मिलने को लेकर परेशान चल रहे थे, और इसी को लेकर उन्होंने सरकार पर दबाव भी बनाया और वेतन न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। लेकिन अब शिक्षकों को 3 महीने का वेतन मिल सकेगा। लेकिन सवाल यही है कि जब अशासकीय स्कूल के कर्मचारियों और शिक्षकों का वेतन सरकार ने देना ही है तो फिर हर बार शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में इस तरह की लेटलतीफी क्यों होती है जिससे शिक्षक और कर्मचारी वेतन के लिए हमेशा इंतजार ही करते हैं।