उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,गृह परीक्षाओं के फैसले पर कमेटी का गठन,रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला
देहरादून। उत्तराखंड में कक्षा 6 से 12 तक स्कूल अब पूरी तरह से खुल चुकें है,10 वीं और 12 की बोर्ड परिक्षाओं को लेकर तिथि भी घोषित हो चुकी है,लेकिन 6 से 8 वीं और 9 वीं और 11 वीं कक्षाओं को खुलने के बाद क्या गृह परिक्षाएं होंगी,इस पर शंसय बना हुआ है। वहीं शिक्षा सचिव का कहना है कि गृह परिक्षाओं को कराने के फैसले के लिए लिए शिक्षा निदेशक और एससीईआरटी निदेशक की नेतृत्व में कमेट का गठन किया गया है,कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।