Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खलबली,सभी शिक्षकों को फरमान जारी,अवहेलना पर होगी करवाई

देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाई शिक्षकों के खिलाफ मामले की सुनवाई चल रही है,सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ने 3 हफ्ते के भीतर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति पाए शिक्षकों की जांच पूरी करने को कहा है। जिसके बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग में खलबली सी मच गई है। अब तक एसआईटी जांच में कई शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पाई गई है,वहीं माना जा रहा है कि अब भी उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कई ऐसे शिक्षक हैं,जो फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्ति पाए हैं, ऐसे में कोर्ट के आदेश पर फर्जी शिक्षकों की डिग्री 3 हफ्ते में पूरी करने का शिक्षा विभाग पर बड़ा दबाव है।

ऐसे में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल के सभी राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को 2 सप्ताह के भीतर अपने समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र स्वसत्यापित कर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा कार्यालय में जमा करने के निर्देश दे दिए । जो शिक्षक प्रमाण पत्रों को स्वसत्यापित प्रमाणित कर जमा नहीं करेगा । उस पर विभाग कार्रवाई करेगा । 22 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच कर शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करा देगा। जिसे शिक्षा निदेशालय कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

Exit mobile version